Facilities

Hostel

महाविद्यालय छात्रावास में केवल नियमित प्रेवशित छात्राओं के लिए प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाता है। इच्छुक छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर छात्रावास वार्डन के अनुमोदन पर तथा समस्त देय शुल्क जमा करवाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

छात्राओं को छात्रावास में नियमानुसार आचरण करना होगा एवं शालीनता और गरिमापूर्ण व्यवहार रखना होगा। किसी तरह की अनुशासनहीनता की स्थिति में प्रवेश निरस्त किया जा सकता है। छात्राओं की सुरक्षा का पूर्ण प्रबंध छात्रावास प्रबन्धकों द्वारा किया जाता है।

Transportation

महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली छात्राएं जो निकटस्थ गांवों से आती हैं उनकी यातायात संबंधी परेशानी को दूर करने हेतू बस सुविधा उपलब्ध है जो महाविद्यालय की समय सारिणी से सम्बन्धित होगी।

Library

महाविद्यालय के मुख्य भवन में ही पुस्तकालय तथा वाचनालय सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में छात्राएं अपना परिचय-पत्र दिखाकर अपनी इच्छित पुस्तक प्राप्त कर सकती है। पाठ्यक्रम के विभिन्न विषयों से सम्बन्धित व सामान्य विषयों से सम्बन्धित पुस्तकों एंव समाचार पत्र पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं। पुस्तकालय मे बुक-बैंक की सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से छात्राओं को व़र्षपर्यन्‍त पाठ्य पुस्तकें दी जाती है। आर्थिक रूप से असमर्थ छात्राओं के लिए विशेष रूप से पुस्तक-वितरण की व्यवस्था है।

Canteen

महाविद्यालय परिसर में छात्राओं की सुविधार्थ एक विशाल जलपान गृह की व्यवस्था है, यहां से विद्यार्थी चाय, शीतल पेय एवं खाने का सामान इत्यादि प्राप्त कर सकते है।

Campus Life Our Core Values are Commitment to women education Care about women career and Integrity towards self community and humanity.