यह महाविद्यालय बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित तथा श्री गुरूनानक स्कूल एवं कॉलेज प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित है। वर्ष 1998 से स्थापित यह महाविद्यालय छात्राओं में व्यवहारिक, संस्कार सक्षम एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह संस्था, धर्म जति, वर्ण जैसे भेदों से ऊपर उठकर परिष्कृत व्यक्तिव निर्माण, समरस समाज और समृद्ध राष्ट्र की स्थापना में मनोयोग से समर्पित है। पूर्ण योग्यताधारी, अनुभवी व समर्पित प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण नवाचारों, नवीन शिक्षण विधियों एंव उपयुक्त सहायक शिक्षण सामग्री के प्रयोग से यहॉं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है।
महाविद्यालय का इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुसार प्रगति की प्रक्रिया में है। वर्तमान में महाविद्यालय प्रशासन अनुशासनमयी शिक्षा एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए समुचित वातावरण उपलब्ध करवा रहा है। सम्पूर्ण भौतिक सुविधाओं सहित महाविद्यालय का शहर के मध्य में स्थित, सहज पहुंच एवं सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त निजी भवन व कैम्पस है। शहर के बीचो-बीच स्थित इस महाविद्यालय का हरा-भरा, विस्तृत, सुरम्य एवं शांत परिवेश है। यहां पर्याप्त शिक्षण कक्षों के साथ पूर्ण सुविधा एवं उपकरणों से सज्जित सभी संकायें की प्रयोगशालाएं हैं। बड़े एवं व्यवस्थित खेल मैदानों के साथ महाविद्यालय का सुविधा सम्पन्न स्वयं का छात्रावास है।